झाबुआ

रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा मे सदस्यता  के गंभीर प्रयास हो:- विनोद गोटिया

Published

on

रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा मे सदस्यता  के गंभीर प्रयास हो:- विनोद गोटिया
रतलाम 12 सितंबर 2024/ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं केन्द्रीय व्यवस्था से 10 जिलों के प्रभारी श्री विनोद गोटिया ने रंगोली सभागृह मे सदस्यता अभियान को लेकर रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक ली।

इसमें उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों मे सदस्यता अभियान के लिए गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता जताई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष जयंवत कोठारी, सैलाना विधानसभा सदस्यता प्रभारी भूपेंद्र जायसवाल आदि मंचासीन रहे।

श्री गोटिया ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों मे सदस्यता अभियान के तहत् अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि उज्जैन संभाग ने दोनो विधानसभा क्षेत्र पिछडे हुए है। इसलिए कार्यकर्ता आगामी दो दिनों मे सदस्यता के विशेष प्रयास करें और कम से कम 15 से 20 हजार सदस्य बनाए।
जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए नवाचार करने का आव्हान् किया। जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि रतलाम जिले मे 41 हजार से अधिक बने है और उनमें रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र का योगदान बहुत कम है। इसलिए अधिक से अधिक प्रयास कर नये सदस्य बनाए।
बैठक प्रारंभ मे पितृ पुरुष एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान दोनो विधानसभा क्षेत्र जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, पदाधिकारी एवं पंचायतों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Trending