RATLAM

निजी विद्यालयों द्वारा फीस वृद्धि के संबंध में जिला समिति की बैठक संपन्न

Published

on

निजी विद्यालयों द्वारा फीस वृद्धि के संबंध में जिला समिति की बैठक संपन्न

 रतलाम 13 सितंबर 2024/ जिले के निजी विद्यालयों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि के प्रस्तावों के संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक का आयोजन 13 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टर सभागृह, नवीन कलेक्टोरेट रतलाम में किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के सी शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री धर्मेन्द्र सिंह, उपस्थित हुए।

स्कूल शिक्षा विभाग के विभागीय पोर्टल पर जिले के 21 निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली स्कूल फीस में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। इन विद्यालयों के प्राचार्य अथवा प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित हुए। जिला समिति द्वारा विद्यालयवार जानकारी का परीक्षण कर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य अथवा प्रतिनिधि से चर्चा की गई। 17 विद्यालयों द्वारा समिति के समक्ष बताया गया कि उनके द्वारा त्रुटिपूर्ण फीस की जानकारी पोर्टल पर दर्ज किए जाने से फीस 10 प्रतिशत से अधिक हो गई है। विद्यालय द्वारा स्कूल फीस 10 प्रतिशत से अधिक नही बढ़ाई गई है। इन विद्यालयों के प्राचार्यो को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि फीस में सुधार किए जाने हेतु पत्र प्रस्तुत कर संशोधित फीस की जानकारी प्रस्तुत करें।

स्प्रिंगवुड पब्लिक स्कूल कालूखेडा एवं ब्रिलिएंट एकेडमी शिवगढ के 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि के प्रस्ताव को समिति द्वारा अमान्य कर फीस वृद्धि को 10 प्रतिशत नक सीमित किया गया ।

बोधि इंटरनेशनल स्कूल रतलाम एवं अग्रवाल विद्या मंदिर रतलाम द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि के प्रस्ताव को कलेक्टर द्वारा पृथक से रखने के निर्देश दिए गए।

Trending