झाबुआ 14 सितम्बर 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा फील्ड भ्रमण विकास खंड झाबुआ के ग्राम गड़वाडा, देवझिरी पंडा , पीपलदेहला ,सेमलिया बडा में खरीफ फसलों का अवलोकन कर कृषकों से फसल सुरक्षा पर तकनीकी पहलू पर चर्चा की गई। विशेषकर सोयाबीन की उन्नत किस्म आईआईएसआर इन्दौर केंद्र की एनआरसी 130,142 प्रदर्शन प्लॉट को देखा गया। सेमलिया बडा में कैलाश बारिया के खेत में एच डी पी एस कपास का भी अवलोकन कर कृषक को तकनीकी सलाह दी गई। ग्राम सेमलिया बड़ा मे कृषक श्रीमती मीरा धनराज द्धारा कस्टम हायरिंग सेंटर से कृषि यंत्र प्राप्त किए गए कल्टीवेटर, सीडड्रिल, पलाऊ, ट्रैक्टर, थ्रेसर आदि के बारे में कृषक से विस्तार से चर्चा की। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विजय मोरे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेंद्र मंडलोई एवं कृषक श्री अनसिंह रूपा, बाबु भावसिंह, जोखला धूलिया, कैलाश बारिया , करमसिंह बारिया सेमलिया बड़ा आदि कृषक उपस्थित थे।