पेटलावद

डोल ग्यारस पर  क्षत्रिय राठौड़ समाज ने निकाली शोभायात्रा*

विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत सम्मान और युवाओं ने गरबे खेलते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाई

Published

on



क्षत्रिय राठौड़ समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर भगवान के झूले यात्रा के रूप में निकाले गए राठौर समाज के सभी सम्माननीय सदस्यगण सुबह से ही लक्ष्मी नारायण मंदिर पर एकत्रित होने लगे।

*लाभार्थी बने समाजजन*

जहां पर आयोजन को लेकर बोलियां लगाई गई  जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों ने भाग लेकर भगवान की विभिन्न सेवाओं एवं महाआरती का लाभ लिया

जिसमे मुख्य बोली हरि ऊ बोराना ने 12बजे की आरती की,भगवान को पालकी में बिठाने की बोली लोकेश लक्ष्मण पिठवा, भगवान की बड़ी तस्वीर को बग्घी   में बिठाने की बोली देवेंद्र नंद के लाल, बग्घी में भगवान को बड़ी माला पहनाने की बोली परवेश जी सागवा वाले,भगवान को चवर ढुलाने की बोली अशोक जी राठौड़ (बामनिया वाले ),101 दीपक की महाआरती राम मोहल्ला में कैलाश बोराणा, शोभायात्रा के पश्चात भगवान को मंदिर पर बिठाने की बोली दीपक राठौड़, मंदिर के गर्भ ग्रह की आधारशिला की बोली हीरालाल  राठौड़ और रमेश  राठौड़ द्वारा लगाई गई
मंदिर पर आरती की बोली रात्रि 8:00 बजे धनराज देवड़ा द्वारा लगाई गई

*डोल यात्रा के आकर्षण*

इसके पश्चात  भगवान को डोल में बिठाकर शोभायात्रा प्रारंभ की गई  जिसमें समाज के पुरुष एक जैसी सफेद वेशभूषा में और महिलाएं चुनरी साड़ी ओढ़ कर चल रही थी सबसे आगे बैंड बाजा के साथ पुरुष नृत्य व गरबा करते हुए उसके पीछे महिलाएं और धर्म ध्वजा लिए दो घोड़े पर समाजजन चल रहे थे
साथ ही भगवान का डोल और   बग्घी में भगवान की तस्वीर को रखकर चवर ढुलाते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर नगर जनों ने भगवान की पूजा अर्चना भी की।

नगर के विभिन्न चौराहों पर समाज जनों द्वारा गरबा नृत्य किया गया इसके साथ ही भारतीय पत्रकार संघ एवं नगर परिषद द्वारा राठौर समाज की डोल शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।

*स्वागत व सम्मान किया*

भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा राठौर समाज के अध्यक्ष शंकर लाल राठौड़, उपाध्यक्ष दीपक राठौड़, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ का साफा पहना कर सम्मान किया गया।वार्ड क्र.14 की पार्षद हंसा शिवा राठौड़, सुमन राठौड़ का श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णकांत शुक्ला का भी साफा पहना कर सम्मान किया गया
इस मौके पर भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरीश राठौड़, तहसील अध्यक्ष प्रकाश पडियार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर राठौड़, प्रदेश सदस्य मनोज पुरोहित,वीरेंद्र भट्ट,मोहन परमार, गोपाल राठौड़,मोहन पडियार आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Trending