अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रतिदिन सिकलसेल के 12 मरीजों को 10 से 15 यूनिट रक्त करवा रहे उपलब्ध , सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे ने युवाओं को बुलवाकर करवाया रक्तदान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सिकल सेल हारेगा  / आलीराजपुर जीतेगा , हर दिन सिकलसेल के 12 मरीज पहुंच रहे। अन्य मरीज मिलकर प्रतिदिन 10 से 15 यूनिट रक्त अस्पताल से मरीज को उपलब्ध कराया जाता है। आज फिर दिन भर सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने युवाओं को बुलाकर रक्तदान करवाया , सिकल सेल की अभी भी जांच की आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में राज्यपाल के दिशा निर्देश के अनुसार जितने भी सिकलसेल की जाच हो चुकी गई है बहुत से स्थान पर सैंपल ठीक से कलेक्शन नहीं किया तो रिपोर्ट नहीं पहुंचाई गई जिसके कारण से अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सारे सिकल सेल मरीज आ रहे हैं , आज के रक्तवीर नरेश भिंड 9 वी बार रक्तदान किया , चंदपुर , राहुल चौहान , महेश चौहान , दिनेश , ऐसे आज 17 यूनिट गया और 11 यूनिट बदले जमा परिवार की और जमा किया गया , अभी भी सिकल सेल के प्रति जागरूकता की आवश्यकता समाज में वही खून न चढ़े उसके लिए भी आंगनवाड़ी से लेकर विकास खड स्तर तक अच्छे खान – पान की अवेयरनेस की भी आवश्यकता पड़ रही है ।

Trending