झाबुआ

पवनपुत्र व्यायामशाला ने निकाली भव्य झांकी एवं अखाड़ा, जगह-जगह हुआं भव्य स्वागत- हैरतअंगेज शस्त्र कला प्रदर्शन ने बटोरी प्रशंसा-

Published

on

पवनपुत्र व्यायामशाला ने निकाली भव्य झांकी एवं अखाड़ा, जगह-जगह हुआं भव्य स्वागत-

हैरतअंगेज शस्त्र कला प्रदर्शन ने बटोरी प्रशंसा-

धामनोद। जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) पर्व पर धामनोद नगर में देर-रात तक निकली आकषर्क चलचित्र विधुत सज्जित झांकी एवं अखाड़े में हैरतअंगेज शस्त्र कला प्रदर्शन ने बटोरी प्रशंसा, नगर में डोल ग्यारस पर्व पर रात्रि को भव्य झांकी एवं शस्त्र कला प्रदर्शन की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वाहन करते हुए, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री पवनपुत्र व्यायामशाला द्वारा स्थानीय प्राचीन श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से भव्य झांकी एवं अखाड़ा नगर भ्रमण को निकाला।

श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से निकली गई भव्य झांकी का शुभारंभ खनिज इंस्पेक्टर देवेन्द्र चिडॉर द्वारा किया गया, इसके पूर्व श्री व्यायामशाला द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति खनिज इंस्पेक्टर श्री चिडॉर का साफ़ा बांध कर पुष्पमालाओं से अतिथि सत्कार किया गया, विशेष अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष ठा. लोकेंद्रसिंह सिसोदिया, शिक्षक सांवरिया राव, जगदीश गोरा का स्वागत सत्कार अंगवस्त्र, बैंच एवं पुष्टाहार से किया गया।

श्री पवनपुत्र व्यायामशाला द्वारा राजाराम डोडियार, मुकेश चौधरी, सुरेश कटारा, मनोहर मालीवाड़, कारूसिंह तंवर, जीतू मुनिया, बीपी पाटीदार (शिव पेंटर) सुरेश, जानकीलाल निनामा, पवन पुरी गोस्वामी, दीपक डोडियार, शिवनारायण मुनिया, समरथ खराड़ी, के नेतृत्व में निकली भव्य झांकी में भगवान श्री राम, माता सीता व लक्ष्मण जी को श्रीराम भक्त केवट जी द्वारा अपनी नाव से गंगा पार करवाते दर्शाया गया।
लाव-लश्कर से श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य झांकी के आगे श्री पवनपुत्र व्यायामशाला के 06 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के कलाकारों ने शस्त्र कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर नागरिकों की प्रशंसा बटोरी।

अखाड़े के उस्तादों का किया सम्मान-

श्री पवनपुत्र व्यायामशाला प्रमुखों का नगर में जगह जगह स्वागत सम्मान किया गया, जिस में विशेष रूप से स्थानीय बस स्टैंड पर नगर परिषद धामनोद द्वारा झांकी एवं अखाड़े का पुष्प वर्षा कर व्यायामशाला प्रमुख का साफ़ा श्रीफल शाल एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। आजाद चौक पर श्री गणेश उत्सव समिति आजाद क्लब द्वारा झांकी व अखाड़ा का स्वागत कर अखाड़ा प्रमुख का सम्मान किया गया। नगर भ्रमण कर अखाड़ा व झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से पुनः श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां आरती पस्चात समापन हुआ। नगर में मिले सम्मान, सहयोग, और अखाड़ा कलाकरों एवं नागरिकों का आभार व्यायामशाला अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने व्यक्त किया।

Trending