झाबुआ

जन औषधि केंद्र का जिला चिकित्सालय परिसर में शुभारंभ

Published

on

जन औषधि केंद्र का जिला चिकित्सालय परिसर में शुभारंभ

झाबुआ    ******      आज झाबुआ जिले के सर्वप्रथम जन औषधि केंद्र का जिला चिकित्सालय परिसर में शुभारंभ एक गरिमामय समारोह में हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की कर्मठ कलेक्टर नेहा मीणा ने की, कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सचिव रेड क्रॉस झाबुआ, नूरुद्दीन भाई बोहरा, स्त्री शक्ति झाबुआ , सीनियर सिटीजन संघटन, श्री ताम्रकार, श्री पराग रूनवाल, अक्षय जी कटारिया, श्री अथर्व शर्मा, श्रीमती वंदना नायर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर मीणा ने जोर देते हुए कहा की बाजार में जो सैनिटरी पैड अत्यधिक मूल्य पर मिलते है वे जन औषधि केंद्र पर मात्र एक रुपए प्रति नग में उपलब्ध है, जिले की महिलाओं को इसका अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी झाबुआ के प्रतिनिधि मयंक रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में भारत द्वारा 100 से अधिक देशों में जेनेरिक दवाइयां निर्यात की जाती है, और समस्त जेनेरिक दवाइयां डबल्यू एच ओ द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्मित की जाती है। जेनेरिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध अन्य कंपनियों की दवाइयों से गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से कम नही है लेकिन मूल्य उनकी अपेक्षा काफी कम है और इन जेनेरिक दवाओं के उपयोग से मध्य वर्गीय परिवारों का स्वास्थ्य पर व्यय निश्चित ही कम हो जाएगा। आपने आग्रह किया की अधिक से अधिक जन औषधि मित्र बनाए जाए ताकि इस केंद्र का अधिकतम लोगो को लाभ मिल सके।

Trending