झाबुआ

वरिष्ठ पेंशनर्स स्व हित के साथ सार्वजनिक हित से जुड़े -श्रीमती सूरज डामोर

Published

on


वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक संपन्न ।
झाबुआ। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ,जिला झाबुआ कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवम् संस्था संरक्षक श्रीमती सूरज डामोर ने कहा कि वरिष्ठजन देश के मार्गदर्शक है एवं जिन्होंने शासकीय सेवा की है, उनके वृहद अनुभव का लाभ समाज को हर समय मिलना चाहिए। पेंशनर्स एसोसिएशन इसके लिए हर संभव प्रयत्न करेगा, और हम सब के सहयोग से पेंशनर्स की समस्याओ का निराकरण के लिए वे यथेष्ठ प्रयत्न करेगी । कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह खपेड ने विस्तारित कार्यकारिणी का और विस्तारित कर सभी से जुड़ने का प्रस्ताव किया। संरक्षक श्री फूलपगारे ने कहा नव संगठन में सभी का योग्य स्थान है व सम्मान रहेगा रतन सिंह राठौर ने सदस्यता को गति देने के विचार रखे। जयेंद्र वैरागी ने शीघ्र विस्तार देने के विचार रखे। बैठक में पदाधिकारी रामचरण दास वैरागी, कालुसिंह परमार, प्रकाश त्रिवेदी श्रीमती कुंता सोनी, रूखमणी वर्मा, कुलदीप सिंह पंवार, श्रीनाथसिंह चैहान, भारतसिंह तोमर, बाबूसिंह चैहान, हीरालाल लाखेरी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे, व शीघ्र विस्तारित बैठक रखने, महिला शक्ति को महत्वपूर्ण स्थान देने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर भी विचार किया। पेंशनर्स हितों पर शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई । जिला सचिव भेरूसिंह सोलंकी ने प्रगति विवरण व गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, व सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

Trending