झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नंदर माता जी मंदिर पेटलावद मे स्वच्छता ही सेवा अभियान मे श्रमदान किया

Published

on

झाबुआ । आज से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पेटलावद के ग्राम पंचायत मोहनकोट में स्थित प्राचीन नंदर माताजी मंदिर परिसर में स्थानीय स्वच्छाग्राही एवं महिला समूह की दीदियों के साथ, साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। श्रमदान से पहले कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान, नवागत एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा द्वारा नंदन माताजी के दर्शन किए।श्रमदान के पश्चात् कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि गण से अपील की कि वे इस प्राचीन नंदन माता जी मंदिर के परिसर को जन सहयोग से स्वच्छ एवं सुंदर बनाएँ तथा आज से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपने ग्राम को भी जनभागीदारी एवं श्रमदान के साथ स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत मोहन कोट को निर्देशित किया कि वे इस मंदिर परिसर में आवश्यकता अनुसार डस्ट बिन रखें ताकि श्रद्धालु जनों द्वारा पूजा पश्चात नारियल जूट एवं अन्य व्यर्थ सामग्री को डस्ट बिन में व्यवस्थित डाला जाकर उसका उचित निपटान भी कराया जाए। कलेक्टर नेहा मीना ने श्रमदान में सम्मिलित ग्राम की वृद्ध महिला तेजीबाई से उनकी समस्या के बारे में पूछा जिस पर तेजी बाई ने बताया कि उन्हें शासन से पेंशन मिलती है, ग्राम में सब कुछ ठीक है, कलेक्टर द्वारा उनसे अपनी पढ़ाई के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वे पढ़ी लिखी नहीं हैं, कलेक्टर नेहा मीना द्वारा प्रेरित करने पर तेजीबाई ने बोला कि अब वे हस्ताक्षर करना जरूर सीखेंगी ताकि बैंक में जाकर पेंशन लेते समय हस्ताक्षर कर सकूँ। नंदर माताजी परिसर में सम्पन्न उक्त श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान,एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा, तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, सीईओ जनपद राजेश दीक्षित, सरपंच, सचिव ,पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह की दीदिया एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भी श्रमदान करके भागीदारी की।

Trending