झाबुआ

भारतीय संस्कृति को समृद्ध करते है पर्व – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप – शहर के विभिन्न गणेश पांडालों में महाआरती कर कहा

Published

on

 

भारतीय संस्कृति को समृद्ध करते है पर्व – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
– शहर के विभिन्न गणेश पांडालों में महाआरती कर कहा
रतलाम, 17 सितंबर। दस दिवसीय गणेशोतसव के अंतिम दौर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर महाआरती की। इस अवसर पर अलग-अलग संस्था एवं समितियों ने मंत्री श्री काश्यप का स्वागत-अभिनंदन किया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


मंत्री श्री काश्यप ने पर्वों को भारतीय संस्कृति का समृद्धकारक बताया। उनके द्वारा टाटा नगर में रूद्राक्ष ग्रुप, स्टेशन रोड पर दिलबहार के राजा, साहू बावड़ी में भगवा हिंद संगठन एवं ऊकाला रोड पर टाईगर ग्रुप के पांडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश की महाआरती की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सह प्रभारी निलेश बाफना, मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, निलेश गांधी, महामंत्री हेमंत राहोरी, राकेश परमार, प्रहलाद राठौड़, एमआईसी सदस्य राजू सोनी, रामू डाबी, पार्षद संगीता सोनी, हितेश कामरेड, अनोखीलाल कटारिया, मुकेश बंबोरी, राकेश मोदी, मंगल लोढ़ा, गोपाल शर्मा, जलज सांकला, संजय कसेरा, विजय पोरवाल, उपमन्यु सोनी, गोविंदा माहेश्वरी, राजेंद्रसिंह गोयल, राधावल्लभ खंडेलवाल, भूपेंद्र परमार, लोकेश बाथलिया, राहुल सोनी, संदीप सोनी, मुकेश त्रिवेदी, चंद्रप्रकाश रस्सीवाला, रमेश पांचाल, अनिल पोरवाल, वैभव व्यास, लखन रजवानिया सहित कई संस्था एवं समितियों के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं क्षेत्र के रहवासी भी उपस्थित रहे।

Trending