क्राइम रिपोर्ट

भांजगढ़ी करने वालों के विरूद्ध मुहिम चला कर लगातार कार्यवाही कर इसे हतोत्साहित किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल

Published

on

आज दिनांक 17.09.2024 को 11:40 बजे डायल 100 कंट्रोल रूम झाबुआ से सूचना मिली की कॉलर दिनेश के पिता को ग्राम मादल्दा में पुराने एक्सीडेंट की बात को लेकर घायल एवं मृतक के परिजन तथा गावं के अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर रहे है। सूचना मिलते ही तत्काल खवासा चौकी की पुलिस टीम ग्राम मादल्दा कडीकुआ फलिया पहुंची। जिस पर गाँव के लोगो ने पथराव कर दिया। जिसमें आरक्षक अमरसिंह पत्थर लगने से घायल हो गया। अधिग्रहित शासकीय वाहन को नुकसान हुआ। पुलिस टीम द्वारा बंधक रतनलाल एवं उसके दामाद को छुडवाया गया।
रतनलाल के उपर आरोपीगण अपने पुत्रो की मृत्यु का जिम्मेदार उसे ठहराकर उससे रूपयो की मांग कर रहे थे एवं नही देने पर उसको बंधक बना रखा था। जिस पर थाना थांदला में अपहरण एवं अवैध तरीके से रूपयो की मांग करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं पुलिस पार्टी पर पथराव करने की घटना पर प्रथक-प्रथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। अब स्थिति सामान्य है।
दरअसल इस क्षेत्र में भांजगढ़ी जैसी परंपरा प्रचलित है। जिसका दुखद पहलू यह है कि जो पीड़ित पक्ष होता है उससे अधिक से अधिक धन की माँग की जाती है। जिस कारण से पीड़ित को ज़मीन ज़ायजाद भी बेचना पड जाता है ।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा भांजगढ़ी करने वालों के विरूद्ध मुहिम चला कर लगातार कार्यवाही कर इसे हतोत्साहित किया जा रहा है।

Trending