झाबुआ

शिक्षण संस्थानों मे स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रत्येक विद्यार्थी का स्वास्थ्य प्रोफाइल कार्ड बनाया जाये-कलेक्टर नेहा मीना

Published

on



*कलेक्टर की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन*


            झाबुआ 18 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता जिले के एकलव्य और कन्या शिक्षा परिसर मे प्रवेश, स्वीकृत एवं भरी सीट्स व पदो और स्वीकृत निर्माण कार्यों के सम्बन्ध मे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
            कलेक्टर द्वारा विद्यालय में रिक्त सीट्स के सम्बन्ध मे कहा गया कि जिले में एकलव्य और कन्या शिक्षा परिसर जैसे संस्थानों में रिक्त सीट्स खाली नही रहनी चाहिए। प्रवेश गाइडलाइन के अनुसार एवं प्रचार-प्रसार कर गुणक्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्ण की जाए। इसी के साथ संस्थानों मे स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कर सिकल सेल एनीमिया का परीक्षण किया जाए एवं प्रत्येक विद्यार्थी का प्रोफाइल कार्ड बनाये जाये।
             कलेक्टर द्वारा समस्त स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से पूर्ण कर, हेण्डऑवर किये जाये। विद्यालयों में यह सुनिश्चित किया जाये कि छात्र-छात्राओं का असेसमेण्ट ठीक से हो, हर परीक्षा एवं मासिक टेस्ट के पश्चात तुलनात्मक असेसमेंट रिपोर्ट बनाया जाये, छात्र-छात्राओं की समय-समय पर करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन किया जाये। समस्त छात्र -छात्राओं को समान रूप से कैरियर के मार्ग में मार्गदर्शित किया जाये।
              इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राधु सिंह बघेल, क्षेत्र समन्वयक श्रीमती अनामिका रामटेके, समस्त एकलव्य एवं कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Trending