झाबुआ

यथार्थ के धरातल “पुस्तक का नई दिल्ली में  हुआ विमोचन
  यशवंत भंडारी” यश “सृजन श्री शौर्य सम्मान 2024” से से
   हुए सम्मानित

Published

on

यशवंत भंडारी” यश” सृजन श्री शौर्य सम्मान 2024से सम्मानित हुए
यथार्थ के धरातल का विमो जन करते हुए  विशिष्ट अतिथि गण
   


  झाबुआ  क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार
  श्री यशवंत भंडारी” यश “की 13वीं पुस्तक  यथार्थ के धरातल का विमोचन नई दिल्ली के श्री महात्मा गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागृह में एक गरिमा मैं समारोह में संपन्न हुआ, समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त लेखक एवं समीक्षक कई अंतराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित पदम् श्री डा.श्यामसिंह “शशि ” खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन के पूर्व अध्यक्ष डा. यशवीर सिंह, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डा. राकेश राणा, ट्र इंडिया के चिप एडिटर डा ओम प्रकाश प्रजापति, शिक्षा मंत्रालय के पूर्व निदेशक डा. विनोद कृष्ण वर्मा, उच्च न्यायलय के अभिभाषक एवं सम्पादक राकेश कुमार आर्य, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस उपाधिक्षक रमनपाल सिंह, दिल्ली के पूर्व मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेड ओम सपरा, अंतराष्ट्रीय किसान परिषद के उपाध्यक्ष डा. चंद्रमणि ब्रह्ममदत्त के करकमलो से संम्पन्न हुआ,
        जानकारी देते हुए मानवाधिकार परिषद के उपाध्यक्ष ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष में वाडमय कला संगम नई दिल्ली द्वारा आयोजित सृजनाभिनंदन  समारोह  का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन के साथ प्रारंभ हुआ, सरस्वती वंदना दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग पूर्व अध्यक्ष डा.श्रीमती वीणा शंकर ने कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया, स्वागत भाषण कार्यक्रम के सूत्रधार डॉक्टर राकेश छोकर ने दिया, डा. रीता नामदेव ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात पुस्तक विमोचन की श्रंखला प्रारम्भ हुई जिसमे सर्व प्रथम झाबुआ निवासी यशवंत भंडारी यश की पुस्तक यथार्थ के धरातल का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, इसके पश्चात  6अन्य साहित्यकरों की पुस्तकों का भी समारोह मै विमोचन हुआ
”  सृजन श्री शौर्य सम्मान 2024 से हुए सम्मानित “
     विमोचन के पश्चात मुख्य अतिथि पदम श्री डॉक्टर श्यामसिंह शशि ने अपने सार गर्भित उद्बोधन में कहा कि साहित्यकारएवं कलाकार देश की बहुमूल्य धरोहर होती है जो देश की कला साहित्य एवं संस्कृति को सारे विश्व मै पहिचान देती है, अन्य अतिथियों ने भी अतिथि  ने भी अपने उद्बोधन में इस गरिमामय  आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया
    इस अवसर पर संस्था द्वारा
यशवंत भंडारी यश की उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए उन्हें सृजन श्री शौर्य सम्मान 2024से सम्मानित करते हुए अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया एवं बधाई दी साथ ही उपस्थित कई साहित्यकरो, एवं कलाकारों को भी सम्मानित किया
काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
    कार्यक्रम के दूसरे सत्र में
उपस्थित सभी  साहित्यकारों
  द्वारा अपनी स्व रचित रचनाओ का पाठ किया गया, उक्त सत्र मै सारस्वत अतिथि के रूप मै श्री यशवंत भंडारी यश आमंत्रित कर उनका सम्मान किया, कार्यक्रम मै संस्था  अध्यक्ष श्री विनय कुमार जी सिंघल सा के 75 जन्म दिवस पर सबने शुभकामनायें देते हुए उनके शतायु होने की कामना की
      आयोजन को सफल बनाने मै अपनों महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने पर हिसार की प्रसिद्ध एवं कवित्री पर्यावरणविद डा. अंजली कुमार को भी सम्मानित किया

Trending