झाबुआ

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार व बाजरा हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2024 से प्रारंभ

Published

on




              झाबुआ 19 सितम्बर, 2024। उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार व बाजरा हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2024 से प्रारंभ किया जाकर अंतिम 4 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन जिले की निर्धारित सहकारी समितियो/सहकारी विपणन संस्थाओ, एम.पी. किसान एप पर निःशुल्क तथा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रो पर प्रति पंजीयन हेतु सशुल्क राशि रू. 50/- निर्धारित किया गया है।
              जिले के समस्त किसानो से अपील की गई है कि अधिक से अधिक किसान अपनी फसल का समर्थन मुल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन कराए।

Trending