झाबुआ


*राष्ट्रीय कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

Published

on




             झाबुआ 19 सितम्बर, 2024। जलवायु परिवर्तन का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को शासकीय नर्सिंग कॉलेज बाडकुआं, जिला झाबुआ में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
              जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग से जलवायु परिवर्तन के नोडल डॉ. पूरन सिंह, डॉ. राहुल गड़वा रिसोर्स पर्सन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, श्री निनामा एवं हॉस्पिटल मैनेजर श्री भारत सिंह बिलवाल यूनिसेफ से जिला समन्वयक मातृ शिशु स्वास्थ सलाहकार डॉ. यादवेन्द्र भदौरिया, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आई एल आर टी से श्री संजय शर्मा ने जलवायु परिवर्तन का मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।
              डॉक्टर गड़वा ने बताया कि छोटे छोटे प्रयासों  सोलर पैनल, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, कम्पोस्ट पिट, सिंगल उपयोग प्लास्टिक,हर्बल गार्डन एवं पौधा रोपण के द्वारा हम अपनी स्वास्थ्य संस्थाओं को जलवायु अनुकूल एवं  क्लीन ग्रीन हॉस्पिटल बनाकर लोगों को जलवायु परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित कर सकते है अतः हम सब को जलवायु परिवर्तन को रोकने हेतु निरंतर प्रयास करने होंगे जिससे हम जलवायु परिवर्तन पर काम कर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी ने स्वास्थ्य संस्था को स्वच्छता और सुंदर बनने हेतु स्वच्छता हेतु शपथ ली।

Trending