स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नामली में संगोष्ठी आयोजित
रतलाम 20 सितंबर 2024/मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति नामली द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के नामली में संगोष्ठी आयोजित की गई।मुख्य अतिथि जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि हम स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ- स्वच्छता सेवा संस्कार के रूप में अपनाए तभी स्वच्छता सेवा अभियान सार्थक होगा।
नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री रजनी परिहार ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से ही करनी होगी, हमारे संस्कारों में स्वच्छता शामिल हो, नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में समस्त विद्यार्थी आगे बढ़कर के भाग ले।इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई। सामाजिक संस्था तपस्या वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि श्री सतीश टांक, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओम प्रकाश पाटीदार, परामर्शदाता श्री धर्मपाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री रजनीश परिहार, श्रीनाथ योगी, श्री भंवर लाल चौधरी, एमएसडब्ल्यू छात्र प्रदीप गेहलोत, विजय चौधरी, संचालक समिति उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल पांचाल, समिति सदस्य श्री राम सिंह हरोड़, श्री महैश दडिंग सहित विद्यालय के शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार सीएमओ श्री नासिर अली ने माना।