झाबुआ

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) थांदला नगर के प्रतिष्ठित छाजेड़ परिवार की बालिका जिनाज्ञा धर्मेश छाजेड़ ने जैन पंथ के अति कठिन तप “सिद्धि तप ” की 36 दिवसीय साधना को अपनी दृढ़ संकल्प इच्छा शक्ति से पूर्ण सफल किया इस सफलता के अवसर पर बालिका जिनाज्ञा ने सेवाभारती द्वारा संचालित घोसलिया के अभाव ग्रस्त बालक छात्रावास एवम प्रस्तावित 111 संख्या की देसी गायों गौशाला को सहयोग के रूप में 5001 रुपए की राशी विनम्रतापूर्वक भेंट की। सेवा भारती का प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलियां गांव में स्थित है अभावग्रस्त बालक जो की झाबुआ आलीराजपुर, धार और रतलाम के अति दुर्गम क्षेत्रो से यहां पढ़ाई करने हेतु, छात्रावास निवास करते है।यही 50 देसी गायों की एक गौशाला है। जिसके माध्यम से जहर मुक्त जैविक कृषि एवम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किए जाते है। इस अवसर पर बालिका जिनाज्ञा के दादा जी कांतिलाल जी , पिता श्री धर्मेश जी और काका श्री चिराग जी छाजेड़ साथ में उपस्थित थे। सेवाभारती की ओर से प्रांत की जनजातीय कार्यप्रमुख श्री रूपसिंह जी नागर इंदौर, सेवाभारती सोशल मीडिया प्रमुख श्री वत्सल जी आचार्य , एवम समिती सदस्य एडवोकेट श्री नीरज जी कोठारी उपस्थित थे। सेवाभारती समिति ने छाजेड़ परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है एवम बालिका के आध्यात्मिक जीवन की अनंत ऊंचाई हेतु बहुत बहुत आशीर्वाद प्रेषित किया। उक्त जानकारी सेवाभारती के जिला सचिव जीतेन्द्र जी राठौड़ ने प्रदान की।

Trending