झाबुआ

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

Published

on

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 
 झाबुआ – नारी अस्मिता पत्रिका बड़ौदा (गुजरात) द्वारा नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति बेडेकर,विशिष्ट अतिथि डॉ.कल्पना गवली एवं गायत्री अरविंद व्यास उपस्थित रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्ता जी द्वारा की गई वही नारी अस्मिता पत्रिका की संपादक रचना निगम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस सुंदर एवं भव्य साहित्यिक कार्यक्रम में नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान 2024 के अंतर्गत झाबुआ की प्रसिद्ध रचनाकार डॉ.अंजना मुवेल के कहानी संग्रह “लिव इन रिलेशनशिप” को यहां तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया । गौरतलब है की गीत,कविता व समीक्षा लेखन के साथ ही डॉ.मुवेल एक अच्छी कहानीकार भी है और”लिव इन रिलेशनशिप” से पूर्व भी उनका एक “चील गाड़ी” कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुका है। उन्हें बड़ौदा (गुजरात) में नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किए जाने पर लता देवल, डॉ.पी.डी.रायपुरिया, डॉ.एम.एल.फुलपगारे, प्रदीप कुमार अरोरा,भेरूसिंह चौहान “तरंग”, तुषार राठौर , दीपांशु गुप्ता व प्रवीण कुमार सोनी आदि कई ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी । ज्ञात हो की बड़ौदा गुजरात के उक्त साहित्यिक कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के रचनाकार सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित रचनाकारों को भी यहां पुरुस्कार प्रदान किया गया

Trending