झाबुआ । वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीमति शांति वसुनिया ने नव संगठन की कार्यरीति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम हर पेंशनर की समस्याओं को संगठन की अपनी समस्या मानते हुए गंभीरता से उसके निराकरण का प्रयत्न करेंगे, ये हमारा प्राथमिक दायित्व है,। उन्होने कहा कि 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को दी जाने वाली एक वेतनवृद्धि के शासन द्वारा जारी विसंगतिपूर्ण है । इसी प्रकार 80 वर्ष के प्रारंभ होते ही 20 प्रतिशता पेंशन में वृद्धि देने के संबंद्ध में विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों को लागू करने, कम्यूटेशन की वसूली 15 वर्ष से कम कर 11 वर्ष करने, लंबित महंगाई राहत केंद्रीय तिथि से देने एवं बकाया एरियर भुगतान करने जैसी अनेकों प्रादेशिक मांगों को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की भी बात भी कहीं । नव मनोनित उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य श्रीमती विद्या गामड़ द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हर विभाग में पेंशनर के लंबित प्रकरणों में कार्यवाही का प्रस्ताव किया । उन्होने मांग करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों को केंद्र सरकार के परिपत्र 4 अगस्त 2016 एवं 12 मई 2017 के अनुसार वित्त विभाग भोपाल द्वारा वर्ष 2017 में मंत्री परिषद के निर्णय के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में विचाराधीन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौप कर पेंशनरों की मांग के लिये पूर जोर आवाज उठाई जावे । जिला संगठन मंत्री जयेंद्र वैरागी को विभिन्न कार्यक्रमों का समन्वयक बनाते हुए ज्ञापन सौंपने हेतु अधिकृत किया । वरिष्ठ पेंशनर रतनसिंह राठौर को पेटलावद क्षेत्र का प्रभार दिया ,श्रीनाथ सिंह चैहान व जयंतीलाल राठौर को मेघनगर का दायित्व दिया गया, बैठक में हरिलाल लाखेरी द्वारा सदस्यता की स्थिति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिला सचिव भेरूसिंह सोलंकी द्वारा संगठन के विस्तार पर विचार प्रस्तुत किए गये ।, कालुसिंह परमार, फतेहसिंह वसुनिया, द्वारा पूर्व बैठक के प्रस्तावों के अनुमोदन के प्रस्तावों को अनुमोदित करने का अनुरोध किया गया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। श्री शरत शास्त्री द्वारा संचालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के पेंशनरों पर ध्यान केंद्रित करने व उनके हितार्थ प्रयत्नों पर बल दिया गया। अंत में संगठन की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए नव सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया