झाबुआ

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) — सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र में कई प्रकार के कौशल विकास के कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होते रहते है ।इस प्रशिक्षणों के माध्यम से रोजगार पूरक प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पत्तल दोने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण वर्ग 5 दिवसीय प्रतिदिन 3 घंटे ग्राम खालसा में लगाया गया। जिसमे 8000 पत्तल और दोने बनाए गए। पलाश वृक्ष के पत्ते और कदम वृक्ष के पत्ते नीम छोटी पतले तिनकों से इन पत्तो के पात्र बनाए गए। उल्लेखनीय है की आज से 25वर्ष पहले ये प्राकृतिक पात्र चलन में थे परंतु कागज ,पोलिथन, प्लास्टिक के पात्र आजाने से प्रकृति का नुकसान हुआ है,इस हेतु इस कार्य को पुनर्जीवित करने का कार्य सेवाभारती झाबुआ ने किया है। इस प्रशिक्षण वर्ग को ग्राम खालसा में आयोजित किया क्योंकि 25 वर्ष पहले पत्तल दोने यही के।ग्रामीण बनाते थे ।ग्राम के वन में पलाश के पेड़ो की बहुलता है । पतझड़ के बाद मई में जो नए पत्ते आते है ये पत्ते भादव में पूर्ण विकसित हो जाते है और इसी समय इनके पत्तल दोने बनाए जाते है । उक्त जानकारी सेवा भारती के जिला संयोजक जीतेन्द्र राठौड़ ने दी।

Trending