झाबुआ

स्वछता ही सेवा के तहत आयोजित संगोष्ठी मे छात्रों ने अभियान का हिस्सा  बन शपथ ली

Published

on

थांदला. (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)-  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड थांदला में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्षा में मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्रीमति मीना मावी द्वारा संगोष्ठी के माध्यम से स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के संस्कार में होना चाहिए ऐसा बताया फिर सभी विद्याथियों , और मेंटरो स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार का महत्वपूर्ण एवं अभिन्न हिस्सा बनाकर हमें स्वयं की, परिवार,मोहल्ले, फलिए, गांव वकार्यस्थल में स्वच्छता रखने के साथ ही अपने परिजनों, मित्रों व सहकर्मियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित कर स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान देना है‌ उक्त विचार महाविद्यालय में महात्मा गांधी ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं जन अभियान परिषद थांदला द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं मेंटर्स द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ मीना मावी ने व्यक्त किए।पूर्व छात्र प्रताप कटारा ने कहा कि समाज कार्य पाठ्यक्रम के दौरान हमें स्वच्छता संबंधी कार्य करने के निरंतर अवसर मिलते हैं। स्वच्छता में हमारे देश के इंदौर शहर को विगत वर्षों से प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है, इसी प्रकार झाबुआ जिले में थांदला तहसील स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पर हैं। कानूडी डामोर व कलसिंह सिंगाड ने भी स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वछाता के लिए सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई।कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर तथा गांधी वाटिका में खरपतवार व घासफूस की सफाई की गई।तत्पश्चात डॉ मीना मावी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता कीशपथ दिलाते हुए प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों, परिचितों आदि को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने व प्रति सप्ताह दो घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में गोरती डामर, राकेश चरपोटा,विनीता मन्सारे एवं अनिल कटारा, राजेश्वरी , सूर्या सिंगाड सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए स्वच्छता हेतु श्रमदान किया ।कार्यक्रम का संचालन गंगाराम निनामा एवं आभार रानू राठौर ने माना।

Trending