झाबुआ

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

Published

on

समस्त कर्मचारी नगर पालिका परिषद झाबुआ (म.प्र.) ने वेतन की समस्या को लेकर आज कलेक्टर नेहा मीना और प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने अपनी वेतन संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया है, जिसमें बताया गया कि वेतन समय पर न मिलने के कारण उन्हें कई आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर हड़ताल की गई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। वेतन 2–3 माह का रुका हुआ है तीसरा माह पूरा होने आ रहा है। इस वजह से आज फिर से आवेदन दिया गया है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली बिल, और दैनिक जीवन के लिए आवश्यक वस्त्र भी नहीं खरीद पा रहे हैं।

इसके अलावा, कई कर्मचारी शादी या मकान निर्माण के लिए बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले चुके हैं, लेकिन वेतन की अनियमितता के कारण उनकी किस्तें समय पर नहीं जमा हो पा रही हैं, जिससे उनके सिविल रिकॉर्ड पर बुरा असर पड़ रहा है। महिला कर्मियों ने भी प्राइवेट बैंक समूह से ऋण लिया हुआ है, और किस्त समय पर न जमा होने की वजह से वसूली अधिकारी बार-बार उनके घरों के चक्कर लगा रहे हैं।

समस्या की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों ने प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की है ताकि उनकी वित्तीय स्थिति सुधर सके।

Trending