मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव प्रकाश पालीवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश आव्हान पर प्रदेश संगठन के हेमंत श्रीवास्तव प्रांत अध्यक्ष एवं जितेंद्र सिंह प्रांत महामंत्री संभाग प्रभारी दीपक पुरोहित, ज़िला संगठन मंत्री महेश जैन के निर्देशानुसार जिला संगठन के द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से 25 सूत्री ज्ञापन एवं जिला स्तरीय 6 सूत्री ज्ञापन दिनांक 24 सितंबर 2024 को 5 बजे कलेक्टर प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सत्यनारायण दर्रा को सौंपा गया। मध्य प्रदेश शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाने के लिए लंबे समय से लंबित मांगों जैसे कि प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ते सातवें वेतनमान अनुसार दिए जाएं। प्रदेश के सभी विभाग विभागो में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नतियां अति शीघ्र प्रारंभ की जावे। मध्य प्रदेश वित्त विभाग पत्र दिनांक 14/08/23 के द्वारा चतुर्थ समय मान वेतनमान प्रदान करने के आदेश दिए गए थे परंतु शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग विभाग में शिक्षक संवर्ग के सहायक शिक्षक /उच्च श्रेणी शिक्षक को चतुर्थ समय मान प्रदान नहीं किया गया है। नियुक्ति दिनांक से समस्त शिक्षक वर्ग को 35 वर्ष पूर्ण होने पर चतुर्थ समय वहां प्रदान किया जाए। कृषि विस्तार अधिकारियों की वेतन विसंगति का निराकरण माननीय उच्च न्यायालय न्यायालय के निर्देशानुसार किया जावे ।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगों/ वेतन विसंगतियों का शीघ्र निराकरण किया जावे ।पंचायत सचिव एवं स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए । परिवार पेंशन के लिए 33 वर्ष की अहर्ता सेवा को कम कर 25 वर्ष किया जावे। लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिया जावे एवं लिपिक संवर्ग को भी उच्च पदभार के आदेश जारी किया जावे। उपरोक्त महत्वपूर्ण मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष राकेश परमार, जिला सचिव प्रकाश पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष सन्नी खराड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र पवार, गुलाब सिंह डाबर, तहसील अध्यक्ष ललित नायक,तहसील कोषाध्यक्ष राधेश्याम बोनर,भारतीय मजदूर संघ के मेहर सिंह सोलंकी, संयुक्त मोर्चे के गजराज दातला ,शिक्षक संघ के अनिल कोठारी, राजेंद्र पंचाल, राज्य अध्यापक संघ के गजेंद्र सिंह चंद्रावत,twta के फिरोज खान, मनीष सिंह पंवार,अबरार खान,दिनेश चौहान,गुरुजी संघ के तेजनारायण द्विवेदी, बहादुर भूरिया,रणछोड़ राठौर, रमेश मेड़ा, धनेश्वर वर्मा,शकील अहमद,हॉस्टल अधीक्षक संघ से उदय बिलवाल,कृषि विभाग से मोहन डामोर, सक्रीय सदस्य मनोज पाठक,ऋतुराज सिंह राठौर, हनीफ शेख, सुभाष राजपूत,कमल नायक,मातृ शक्ति नम्रता यादव, शीला सिसोदिया, हिना कोठारी, सुरेखा पाठक, सुनीता वाजपेई, बुद्धि चौहान,तनवीर कुरेशी,प्रेम कुंवर शक्तावत,प्रीति त्रिवेदी आदि सैकड़ों सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।