आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा विकास खण्ड सुसनेर के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा, लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए केन्द्रों पर उपस्थिति बड़ाने के निर्देश दिए, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टेक होम राशन का अवलोकन कर निर्देश दिए कि टेक होम राशन निर्धारित समयावधि में वितरित करना सुनिश्चित करें, ज्यादा समय तक टीएचआर केन्द्रों पर नहीं रखा जाए , कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वप्रथम आंगनवाडी केन्द्र बडिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों की कम उपस्थिति पर कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कारण पूछते हुए सभी बच्चों की प्रतिदिन शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन रसोई घर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने टेक होम राशन की एक्सपायरी डेट चैक की , उक्त टीएचआर उपयोग की निर्धारित समयावधि का पाया गया। इसके पश्चात् कलेक्टर ने देहरिया सोयत के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति बड़ाने एवं भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए , इसके पश्चात् कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक – 3 सोयतकला , आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-03 डोंगरगॉव सोयत का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति देखी एवं पोषण ट्रेकर एप्प की प्रविष्टि का अवलोकन किया , कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सोयत का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बाउण्ड्रीवॉल की प्लास्टिक सीट लगाकर हाईट बड़ाने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढ़ोके, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शिवकन्या डोडवा, तहसीलदार विजय कुमार सेनानी, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।