अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम मोरसा में विद्युत डीपी का किया अनावरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर –  भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान गरीब आदिवासी और वंचित वर्ग के विकास के लिए कार्य करने वाली सरकार है हमारे द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है ताकी क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े । ग्रामीण क्षेत्र में शीघ्र ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के बाद अब फलियों को जोड़ने के लिए एकल सड़क योजना की मंजूरी के लिए सांसद अनीता चौहान ने संसद भवन में एवं मेरे द्वारा कैबिनेट में आवाज उठाई गई थी। इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस पर कार्य प्रारंभ करते हुए मंजूरी दी गई है जिसके चलते जल्द ही एकल सड़क योजना के माध्यम से फलियों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है की विकास सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए ताकि वहां के रहवासियों को भी किसी प्रकार की समस्या का समना न करना पड़े और इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं यह बात कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम मोरसा में डीपी के उद्घाटन के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मन सिंह तोमर नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश तंवर पूर्व मंडल अध्यक्ष मेहताब कनेश सरपंच राजू भाई एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता गण मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की विद्युत डीपी लग जाने से यहां के फलियों के निवासियों को बिजली संकट से मुक्ति मिलेगी और खेती किसानी में भी सहायता प्राप्त होगी इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा विद्युत डीपी के उद्घाटन पर प्रसन्नता जाहिर की गई। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending