झाबुआ

पोषण आहार की जानकारी समाज के आखिर तक पहुंचाना जरूरी : – कैबिनेट मंत्री

Published

on

झाबुआ । भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ ने महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ के सहयोग से "सभी के लिए पोषण आहार" पर केंद्रित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आजीविका कला दीर्घा भवन झाबुआ मंल आयोजित की। शुक्रवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया ने फीता काट कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना ने कैबिनेट मंत्री के साथ शिरकत की। प्रदर्शनी में पोषण थाली प्रतियोगिता हेतु महिलाओं द्वारा तैयार की गई पोषण थालियो का कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर ने अवलोकन किया एवं सराहना की। केंद्रीय संचार ब्यूरो झाबुआ के प्रभारी श्री शाकिर मंसूरी ने कैबिनेट मंत्री, कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ के अधिकारीगण को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर माननीय मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि पोषण संबंधी जागरूकता समाज में फैलने के लिए पोषण आहार की जानकारी समाज के आखिर तक पहुंचना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी यही प्रयास रहता है कि समाज के आखिर तक सरकार स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी पहुंचा सके, जिससे की देश एवं प्रदेश सुपोषित होकर सशक्त भारत का निर्माण कर सके। सुश्री भूरिया ने सभा में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पोषण से संबंधित जानकारी समाज के आखिरी तबके तक फैलाएं। कलेक्टर नेहा मीना ने श्रोताओं से पोषण आहार जैसे ज्वार, बाजरा आदि को आहार में शामिल करने का आह्वान किया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं को बिस्किट की बजाय ज्वार एवं बाजरा निर्मित लड्डू आदि बनाने का प्रशिक्षण आम महिलाओं को देने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वह शिशु एवं बच्चों को बिस्किट की बजाय पोषित लड्डू आहार में दे सके।

कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित कन्या महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रीति त्रिपाठी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का मुख्य स्तंभ हैं जिनका स्वस्थ होना बहुत जरूरी हैं। स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। इसलिए सभी महिलाओं को पोषण से भरपूर रंगीन आहार लेना चाहिए। भोजन में मोटे अनाज साबित अनाज दालें हरी पत्तेदार सब्जियां दूध फल और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत 1 सितम्बर 24 से 30 सितम्बर 24 तक पोषण माह के आयोजन के दौरान सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण प्रदर्शिनी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, माताओं व सभी आमजन को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल फूल सब्जियों एवं मोटे अनाज को आपने नियमित भोजन में लेने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीमती बुनकर ने बताया कि पोषण आहार प्रदर्शनी के कार्यक्रम में भी कार्यकर्ताओं द्वारा टीएचआर एवं मोटे अनाज के व्यजंन बनाकर स्टाल लगाई गई है, इसी तरह की सभी रेसिपीज़ को आंगनवाड़ी केंद्रों पर भीली भाषा मे प्रदर्शित किया जावेगा जिससे कि हितग्राही इन्हें अपने रोज के भोजन में इन्हें शामिल कर सकें। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ श्री आर एस बघेल ने भी संबोधित किया। श्री अजय चौहान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ एवं श्रीमती वर्षा चौहान सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ ने भी प्रदर्शनी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन श्री जिमी निर्मल ने किया एवं स्वागत उद्बोधन तथा आभार केंद्रीय संचार ब्यूरो झाबुआ के श्री शाकिर मंसूरी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा पोषण आहार थाली एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में गीत नाटक प्रभाग भारत सरकार के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसे कैबिनेट मंत्री द्वारा काफी सराहा गया एवं कलाकारों को कैबिनेट मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Trending