अलीराजपुर

अलीराजपुर – यूवाओ के साथ डीएड / बीएड मे एडमिशन के नाम पर हूई धोखाधडी , मामला पहुंचा थाने ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
धोखाधड़ी करने वाले की छात्रों ने उतारी लू

आलीराजपुर – यूवाओ के साथ भोपाल के आईएस कालेज मे बीएड डीएड मे एडमिशन के नाम पर ठगी का बडा मामला सामने आया है यूवाओ से ये ठगी वर्ष 2023 व 2024 से की जा रही है दरअसल पूरा मामला आलीराजपुर जिले के आजाद नगर से जूडा है जहा की ग्राम पंचायत बडा खूटाजा के एक यूवक अकीत डामोर पिता मगलसिह डामोर के द्वारा कालेज मे एडमिशन दिलाने के नाम पर यूवाओ से फोन पे पैसे ट्रांसफर करवाए यूवाओ ने बताया की हमारे द्वारा पैसे ट्रांसफर करवाने के बाद इस व्यक्ति के द्वारा हमे बताया गया के आप भोपाल  कालेज मे जाओ आपका एडमिशन हो चूका है जब भोपाल आईएस कालेज हम पहूचे तो वहा हमारा नाम लिस्ट मे था ही नही हमे कालेज प्रबंधन के द्वारा बताया गया की आपकी फिस जमा नही हूई है तब हमे पता चला की हमारे साथ धोखाधडी हूई है अकीत डामोर ने इन यूवाओ से वर्ष 2023 मे करीब  तीन लाख पच्चीस हजार डीएड बीएड एडमिशन के नाम पर फर्जी वाडा स्कालर बेच के नाम पर ठगी की वही वर्ष 2024 मे चार लाख से अधिक रूपये की ठगी यूवाओ से एडमिशन के नाम पर की गयी घूस्साये यूवाओ ने ठगी करने वाले अकीत डामोर को पूलिस थाने लाकर पैसे दिलवाने की मांग की ओर थाने पर एक आवेदन भी दिया ।

Trending