पेटलावद

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

Published

on



थाना पेटलावद चौकी सारंगी दिनाक 28.09.24

1. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देशन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय पेटलावद के मार्ग दर्शन व थाना प्रभारी महोदय पेटलावद श्री प्रदीप वाल्टर साहब के नेत्रत्व में अवैध शराब परिवहन की धरपकड करने हेतु टीम गठीत की गई थी जिसमे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर की टीम को दिनाक 27.09.24 की रात्री मे ग्राम मातारुण्डी मोहनपुरा मे अवैध शराब परिवहन करने की मुखबिर सुचना प्राप्त होने तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम मातारुण्डी मे मारुति स्वीफ्ट कार में 26 पेटी अवैध गोवा व्हीस्की शराब की परिवहन करते आरोपी गोपाल पिता अम्बाराम वसुनिया निवासी ग्राम मातारुण्डी को गिरफ्तार कर थाना पेटलावद पर अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया है। शराब की कुल मात्रा 224.64 बल्क लीटर कीमती 1,68,680 रुपय एव जप्त वाहन की कीमत करीब 3 लाख रुपय है। सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर सउनि सुरेन्द्र सिहं सिसोदिया, सउनि कमलेश परिहार, प्र.आर. 366 कमल, आर. 667 महीपाल, 683 अजय एवं चौकी सारंगी मोबाईल के चालक दिनेश सिंगार का विशेष योगदान रहा आरोपी का बडनगर थाना जिला उज्जैन मे आपराधिक रिकार्ड होना ज्ञात हुआ है।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु बधाई देकर उचित इनाम देने की बात कही है।

Trending