कल्याणपुर

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

Published

on


*  थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम व्दारा कांबिंग गस्त के दौरान मिली
    महत्वपुर्ण सफलता । 

     ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा जिले मे कांबिंग गस्त रखी गई थी जिसमे निगरानी बदमाश व गुंडे कि चैकिंग के साथ वारंटी कि गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे जिसके पालन  मे  अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे रात को दबिश देकर थाना कल्याणपुरा व चौकी अतंरवेलिया पुलिस व्दारा 3 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी मडू पिता गवा वसुनिया उम्र 45 साल निवासी नेगडिया को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
देवभूमी व्दारीका के अपराध क्र. 108/1999 धारा 395, 452 आईपीसी  मे 25 वर्षो से वाछिंत आरोपी लुनिया पिता बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया होकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था । जिसकी तलाश मे कई बार देवभूमि द्वारिका गुजरात कि टीम उसकी तलाश मे आई थी परन्तु वह नही मिला था । आज मुखबीर व्दारा दौराने कांबिग गस्त के सुचना मिली कि देवभूमि द्वारिका मे 20-25 साल पहले डकैती करने वाला लुनिया पिता बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया का राजस्थान मजदुरी से उसके घऱ आय़ा हुआ है । जिसे दौराने कांबिग गस्त के दबिश देकर पकडा । जिसे क्राईंम ब्रांच देवभूमि द्वारिका गुजरात के जिम्मे किया । उक्त वारंटी पर गुजरात पुलिस व्दारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था । इस सराहनिय कार्य के लिये कल्याणपुरा पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ व्दारा नगद पुरस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा कि है । 
सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भयसिह भूरिया , सउनि. रमेश मिनावा, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. नरेन्द्र परमार , प्रआर. चंदरसिह, प्रआर. नारजी, आर. हिरा मोर्य, आर. नारायण, आर. राहुल, आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा ।

Trending