झाबुआ

वृद्धो का स्वास्थ्य परीक्षण कर मनाएगी रोटरी वृद्ध दिवस

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर वृद्ध दिवस को अनूठे ढंग से मान रहा है दिनांक – 1 अक्टूबर 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में वृद्ध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है
रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध दिवस पर वृद्धो का सम्मान तो होता ही है परंतु हमने अलग अंदाज में वृद्ध दिवस मनाने की सोच को लेकर वृद्ध व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर वृद्धो का सम्मान करे रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के के संयुक्त तत्वावधान में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध जनों का निदान एवं यथा संभव उपचार किया जावेगा
इस शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा आंखों एवं हड्डी रोग संबंधित जांच व निदान एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर पश्चात या इसी सप्ताह के बिच अपनी सुविधा अनुसार निशुल्क किये जावेगें साथ ही यथा संभव दवाईयां भी वितरण कि जाएगी चश्मे के नंबर निकालना एवं यथा संभव नंबर चश्मा भी निशुल्क दिए जावेगा
रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा हड्डी से संबंधित रोग निदान एवं यथा संभव उपचार व दवाईयां दि जावेगी
रोटरी क्लब के सचिव कमलेश गरवाल ने बताया कि
मरीजों को शिविर स्थल तक पहुंचने हेतु रोटरी क्लब अपना की एम्बुलेंस 9 बजे से 12 बजे के बिच 1 घंटे के अंतराल में बस स्टैंड एवं साईं चौराहे पर उपलब्ध रहेगी एवं कोई मरिज चलने में असमर्थ हैं तो रोटरी क्लब के किसी भी सदस्य से सम्पर्क करने पर एम्बुलेंस सेवा घर तक भी दि जाएगी
जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फा. थोमस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर एक-रे लेना हुआ तो उसमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल की ओर से 50% की छूट पर किया जाएगा एवं डॉक्टरों कि जांच के पश्चात किसी व्यक्ति को आवश्यक लगे कि निर रिप्लेसमेंट (घुटना बदली) करना है तो वह भी आयुष्मान धारी हे तो उनका शासन कि योजना के अंतर्गत निशुल्क आपरेशन किया जावेगा रोटरी क्लब अपना मेघनगर आप सभी वृद्ध जनों से अपील करता है कि उक्त शिविर का अधिक अधिक संख्या में पधार कर शिविर का लाभ लेवे

Trending