झाबुआ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुआ , व्याख्यान माला कार्यक्रम 

Published

on

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुआ , व्याख्यान माला कार्यक्रम 
झाबुआ — आज पीएम श्री शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में पंडित दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ द्वारा किया गया । कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि  पी जी कॉलेज झाबुआ के जन भागीदारी अध्यक्ष  खेमसिंग जमरा , जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला और मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर संजू गांधी , एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ के जिला समन्वयक भीम सिंह  डामोर थे।
मां सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत समिति सदस्यों द्वारा किया गया । स्वागत भाषण देते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ के जिला समन्वयक श्री डामोर  ने बताया की जन अभियान परिषद शासन , प्रशासन और जनता के बीच समन्वय कर समग्र गांव विकास की अवधारणा पर कार्य कर रहा है। हमारे सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के सभी ब्लॉक में हमारे 1275 छात्र छात्राएं अध्ययन रत है । जो ग्रामों में अपने फील्ड ग्राम में अपने ग्राम और समाज के लिए विकास कार्य में लगे है। परिषद द्वारा  महापुरुषों की जयंतियां समय-समय पर मनाई जाती है । इसी तारतम्य में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जा रही है । जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
व्याख्यान माला  को संबोधित करते हुए जन् भागीदारी अध्यक्ष खेम  सिंह  जमरा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को महापुरुषों के बारे में जानना चाहिए । आपने इस संबंध में  पंडित दीनदयाल और चाणक्य  के बारे में  बताया । पंडित जी ने एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास कैसे हो,  इसके लिए एकात्म  मानवतावाद  चलाया । कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य बहादुर सिंह हटीला द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राजनीतिक विज्ञान की प्रोफेसर एवं डॉ संजू गांधी ने बताया कि परिषद हमारे देश के महान विचारको की जयंती मना कर एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। आप में भी इन विचारकों जैसे गुण विकसित होने चाहिए । दीनदयाल जी ने शासकीय नौकरी छोड़कर राष्ट्र सेवा चुनी । वे एक  महान विद्वान थे । आज मनुष्य सिर्फ अपने अर्थ उपार्जन  के लिए  जी रहा है उसे इस हेतु नही बल्कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाला व्यक्ति बनना चाहिए । धर्म अर्थ काम और मोक्ष आदि  ये चार वर्ण है जो मनुष्य को साधते है ।
इसके पश्चात सभी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संकल्प लिया गया।  कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर एवं आभार प्रदर्शन पेटलावद के ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पवार द्वारा माना गया । कार्यक्रम में सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के मेंटर प्रकाश मेड़ा , राजेश बैरागी , अंतिम कलवार , विनीता पवार एवं पवन परमार और पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
परिषद की नवांकुर एवं ग्राम  विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियो ने भी इस व्याख्यान माला कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की ।

Trending