अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली अधिकारीयों की बैठक , जिले की जर्जर जीर्ण शीर्ण भवनों को चिन्हांकित करने एवं अनुभागीय अधिकारीयों को छात्रावासो का ओचक निरिक्षण करने के सख्त निर्देश दिए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में  समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने मायावाट स्थित  शासकीय विद्यालय जैसी अप्रिय घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों , जनपद सीईओ , जनजातीय कार्य विभाग  , आरईएस एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुखों को जिले की जर्जर जीर्ण शीर्ण भवनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए । उन्होने निर्देशित किया कि जिले का कोई विद्यालय एवं छात्रावास जर्जर भवन में संचालित न हो यह सुनिश्चित करें । किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । साथ ही उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को छात्रावासों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए एवं कहा कि अगर कोई अधीक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो तत्काल निलंबन की प्रक्रिया की जाए ,  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , श्री एस आर यादव , श्री सीजी गोस्वामी ,डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे ।

Trending