झाबुआ

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

Published

on

बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न*
3



              झाबुआ 30 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में डीएलसीसी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति सम्पन्न हुई।
              बैठक में विभिन्न स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन और ऋण सैक्शन होने में बैंको और विभागों के बीच समन्वय के माध्यम से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या भील योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि के प्रेषित आवेदनो एवं स्वीकृत ऋणों के मध्य गैप होने पर कलेक्टर नेहा मीना ने नाराजगी जाहिर की और निर्देशित किया योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए। सभी बैंकर्स अनावश्यक रूप से आवेदन अस्वीकृत ना करे एवं स्वीकृतियों और आवेदन के बीच वैक्यूम को कम करने के लिए प्रयासरत रहे। साथ ही समस्त अधिकारी भेजे गए प्रकरणों का समय से फ़ॉलोअप करे जिससे हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया जा सके।
                सीएम हेल्पलाइन के तहत आने वाली शिकायतों के निराकरण करे एवं माँनीटरिंग की जाना सुनिश्चित करे। सीएसआर गतिविधियों के तहत कार्यों की समुचित जानकारी मेन्टेन की जाए।
         अग्रणी जिला अधिकारी, रिजर्व ऑफ इण्डिया भोपाल श्री आशीष हसनी द्वारा बताया गया कि बैंक अनावश्यक प्रकरणों को लंबित ना रखें, उचित कारण ना होने पर एक माह से अधिक लंबित प्रकरण होने पर बैंक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
               इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुजीत कुमार शीत सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जी एम डी आई सी श्रीमती पिंकी डिंडोर, सहायक संचालक हॉर्टिकल्चर श्री नीरज सांवलिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग श्री रविपाल मोरी जिले के समस्त बैंकर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending