झाबुआ

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

Published

on



*

           झाबुआ 30 सितम्बर, 2024। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार जिविसेप्रा झाबुआ की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी, सचिव जिविसेप्रा झाबुआ/जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह व सीजेम श्री गौतम सिंह मरकाम के साथ 30 सितम्बर 2024 को जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जेल झाबुआ में महिला बंदियों को उनके अधिकारों ओर कर्तव्यों के संबंध में बताया, प्रकरणों में उनके अधिवक्ता एवं खान-पीने के बारे में पूछताछ की।
           इसके उपरांत तद्पश्चात श्रीमती विधि सक्सेना ने अन्य बंदीगण को संबोधित करते हुये कहा कि बंदीगण अपने समय का सदुपयोग करें और अपनी गलतियों से सीखें ताकि भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। निरीक्षण के दौरान जेल में प्रत्येक बैरक, रसोई घर का निरीक्षण किया गया व बंदियों की समस्याएं सुनते हुए जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान जेल की साफ-सफाई और व्यवस्थाएं कुछ हद तक संतोषजनक पाया, लेकिन उन्हें और बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी अनुक्रम में पानी की टंकी में काई आदि मिली, जिसे साफ करवाकर स्वच्छ पानी बंदीगण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
                विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने पीएलव्ही योजना पर प्रकाश डाला। निरीक्षण व संबोधन के समय जिविसेप्रा झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता श्री विश्वास शाह जिला जेल झाबुआ से जेल अधीक्षक श्री दुष्यंत पगारे, जेल डॉक्टर श्री शुभम चतुर्वेदी उपस्थित रहें।

Trending