झाबुआ

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

Published

on

झाबुआ – शहर में यातायात विभाग की लचीली कार्यप्रणाली के कारण और चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश के कारण शहर के मेंन बाजारों में यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है यह चार पहिया वाहन अल सुबह से ही शहर के मेंन बाजारों में प्रवेश कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं जबकि शहर की सकरी सकरी गलियों में इन वाहनों के प्रवेश के बाद और बाजारों में रोड के दोनो ओर दो पहिया वाहनों के खड़े होने के कारण और चार पहिया वाहनों के प्रवेश के कारण बार बार जाम की स्थिति बन रही है । वहीं शहर के तीन इमली चौराहे से कालका माता मंदिर होते हुए राजवाड़ा की ओर चार पहिया वाहनों का आसानी से प्रवेश से भी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और दिगंबर मंदिर वाले रोड पर भी बार-बार जाम लग रहे हैं इसको लेकर शहर के कुछ जागरूक नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को इस स्थिति की जानकारी भी दी । लेकिन स्थिति में कुछ दिन सुधार होने के बाद , ढाक के तीन पात… कहावत की तरह… व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही है वहीं पूर्व में तीन इमली चौराहे से चार पहिया वाहनों का  प्रवेश लगभग बंद सा था और आजाद चौक को भी नो पार्किंग जोन बनाया गया था । लेकिन कुछ समय बाद स्थितियां यथावत हो गई और आजाद चौक में फिर  से चार पहिया वाहन दिन भर पार्क किए जा रहे हैं और बैंक में आने वाले ग्राहकों के द्बारा दो पहिया वाहनों का रोड पर ही पार्क कर देने से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही यातायात विभाग शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के बजाय चालानी कार्रवाई में व्यस्त है जो अल सुबह से ही शहर के बाहर मेघनगर नाके के आगे की ओर चेकिंग पॉइंट के नाम पर, विभिन्न वाहन चालकों को वाहनों को रोककर चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे हैं । जबकि रसूखदार के वाहनों पर कोई भी कारवाई देखने को नहीं मिल रही है या चेकिंग अभियान आसपास से आने वाले ग्रामीण जनों के वाहनों को रोककर किया जा रहा है । सूत्रों का कहना है कि यह चेकिंग अभियान सुबह शाम दोनों समय चलाया जा रहा है । क्या पुलिस कप्तान शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्थाओं को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर यातायात विभाग यूं ही चालानी कारवाई में व्यस्त रहेगा…।

Trending