झाबुआ – जहां एक और स्वच्छता सेवा अभियान चल रहा है और चारों ओर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है ,ऐसे में यहां दिया तले अंधेरा जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है । बात सरकारी विभागों की करें तो यहां कलेक्टर कार्यालय में ही स्वच्छता का अभाव दिखाई दे रहा है । जहां भवन के चारों ओर बड़ी-बड़ी घास फूस पैदा हो गई है तो वहीं भवन के बरामदे में ही लोग अपने हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं, जिसका पानी भी चारों ओर फैल रहा है साथ ही यहां बने सुविधा घर के आसपास भी भारी गंदगी दिखाई दे रही है । तंबाकू , गुटखा और पान आदि का का सेवन करने वाले लोग यहां चढ़ाव व बाथरूम की दीवारों पर ही पिक कर रहे हैं जिससे यहां की सुंदरता और स्वच्छता दोनों पर इसका असर दिखाई दे रहा है । यहां से गुजरने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं लोगों को भी गंदगी से उठी भयानक बदबू से होकर नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है । कई स्थानों पर इस प्रकार की गंदगी दिखाई दे रहे हैं । कई अधिकारी कर्मचारी यहां से गुजरते हैं लेकिन किसी का इस और ध्यान नहीं है , ना कोई इस स्थिति को सुधारने के लिए गंभीर है । यहां अपने कार्य के लिए जिले भर से लोगों का आना-जाना लगा रहता है और वहीं से स्वच्छता का इस प्रकार का संदेश जाना समझ से परे है । जिम्मेदारों को शीघ्र ही इस भवन की सुंदरता और स्वच्छता को ठीक किए जाने की आवश्यकता है ताकि यहां से स्वच्छता का एक अच्छा और सुंदर संदेश सब तक पहुंच सके ।