रतलाम 2 अक्टूबर 2024/ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग रतलाम द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है।
म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक श्री रत्नेश विज्यवर्गीय ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस अवसर पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें जिला स्तर पर शपथ ग्रहण, दीवार लेखन, नशामुक्ति रैलियों का आयोजन, विकासखण्ड स्तर पर जन अभियान परिषद् की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियो के माध्यम से शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में आभियान चलाया जाएगा। नशे की आदत छोड़ चुके व्यक्तियों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम की शुरूआत में महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्टर कार्यालय पर उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्वच्छता प्रेरकों को नशा नहीं करने, और लोगों को भी नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई ।