अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें**** विधायक डॉ पांडे
रतलाम 2 अक्टूबर 2024/ जिस प्रकार महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा का संदेश देते थे, उसी अनुसार छात्र जीवन मे हमेशा सत्य बोलना चाहिए। हमारे आसपास स्वच्छता को विशेष महत्व देना चाहिए,ताकि बीमारी दूर रहे। उपरोक्त विचार जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने गांधी जयंती के अवसर पर जिला दिव्यांग छात्रावास पिपलोदा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा ने की, विशेष अतिथि भगतसिंह महाविद्यालय जनभागीदारी समिति जावरा अध्यक्ष श्री प्रमोद रावल, श्री मुकेश मोगरा व श्री प्रफुल्ल जैन थे। जिला दिव्यांग छात्रावास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी जयंती के कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत छात्रावास के वार्डन श्री अंबाराम बोस, श्री अविनाश तारे, सहायक वार्डन श्री कन्हैयालाल बोस, सहायक श्री लक्ष्मीनारायण धनगर, खुशी परिहार द्वारा किया गया। दिव्यांग छात्रों से विधायक डॉ.पांडेय द्वारा दैनिक दिनचर्या, रुचिया, ज़रूरतें, शिक्षा व्यवस्था, आवासीय सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में चर्चा की गई, भोजन सहित अन्य मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की, खूब मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। छात्रों को फल एवं अन्य उपहार वितरित किए।
विधायक डॉ.पांडेय ने घोषणा करते हुए कहा कि खेल सामग्री, स्मार्ट टीवी, गद्दे, यूनिफॉर्म सहित अन्य सुविधाएं जल्द छात्रावास को उपलब्ध हो जाएगी। डाइट के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री अविनाश तारे द्वारा बच्चो को दी जा रही निशुल्क शिक्षा को लेकर विधायक डॉ. पांडेय ने उनका सम्मान किया। साथ ही बच्चो द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रस्तुतियां मंचासीन अतिथियों के समक्ष दी गई जिस पर बच्चो का सम्मान किया गया। आयोजन के पश्चात डॉ. पांडेय ने छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रावास को बेहतर बनाने हेतु हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर पिपलोदा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।