अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास ने किया कार्य स्थल का निरिक्षण , शहर की सुरक्षा करेगी तीसरी आँख , 143 सीसीटीवी कैमरे होंगे स्थापित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – शहर मे सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ , सीसीटीवी सर्विलांस योजनांतर्गत लगाए जा रहें हैं सीसीटीवी कैमरे कवर करेंगे शहर के धार्मिक एवं संवेदनशील स्थलों को , साथ ही साथ शहर में आने तथा बाहर जाने वाले मुख्य मार्गों को भी , आगामी 2 माह में लग जायेंगे समस्त कैमरे , अलीराजपुर शहर के चांदपुर रोड़ स्थित माँ मनकामनेश्वरी मंदिर से कार्य प्रारंभ किया गया हैं , इस योजनांतर्गत शहर के कुल 27 लोकेशन पर 143 अत्याधुनिक सीसीटीव्हीं कैमरे स्थापित किये जायेंगें , इसमें शहर के इन्ट्री / एग्जिट पाईंट के 07 लोकेशन पर एएनपीआर ( आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन ) ,  फिक्स एवं पीटीजेड ( पेन , टिल्ट एंड ज़ूम ) कैमरें तथा 20 अन्य स्थानों पर PTZ तथा फिक्स्ड कैमरे लगाए जायेंगे , इन समस्त कैमरों से अलीराजपुर शहर के विभिन्न स्थलों की पुलिस कण्ट्रोल रूम अलीराजपुर में 24 × 7 घण्टें पुलिस विभाग के द्वारा सतत् निगरानी रखी जावेगी एवं पुलिस दूरसंचार मुख्यालय , भोपाल में स्थापित सेन्ट्रलाईज कण्ट्रोल से भी मॉनिटर्रिंग की जावेगीं , शहर में सीसीटीव्हीं कैमरें लगनें से अपराधों की रोकथाम , महिला सुरक्षा , तथा वाहनों की चोरी , एक्सीडेंट के मामलों की निगरानी की जा सकेगी , एसपी राजेश व्यास ने पुलिस अधिकारीयों के साथ सीसीटीवी पॉइंट्स का निरीक्षण किया ।

Trending