झाबुआ

शासकीय कन्या मिडिल स्कूल पिटोल में मद्य निषेध सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on



*

          झाबुआ 03 अक्टूबर, 2024। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 02 से 8 मद्य निषेध सप्ताह के तहत कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज साँवले द्वारा 03 अक्टूबर 2024 को शासकीय कन्या मिडिल स्कूल पिटोल में व्यसन क्या है, कैसे किन कारणों से फैलता है। अगर लत हो जाये तो नशामुक्ति केंद्र व टोल फ्री न. 14446 पर सम्पर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कि जा सकती है। ताकि व्यसन की लत से छुटाकार पाया जा सकता है। “नशा बंदा ही है शैतान हमे बना देता है। हैवान ग्रह कलेश और मार पिटाई लत अब तो यह छोड़ो भाई आदि नारे शपथ गीत संवाद आदि के माध्यम से प्रस्तुती शासकीय कलापथक दल श्रीमती कुसुम भूरिया, श्रीमती सुमन सलाम द्वारा दी गई।
          इस विशेष अवसर पर शाला की लगभग 350 छात्राएं उपस्थित थी। मिडिल स्कूल प्राचार्य एच एम श्रीमती सूरज जाटव, श्री नरेश कुमार मिश्रा, श्री कन्हैयालाल चौहान शिक्षक उपस्थित रहे, आयोजन सहारनीय रहा।

Trending