झाबुआ

उचित मूल्य दुकान पर राशन प्राप्त करने वाले समस्त सदस्यों की केवाईसी 15 अक्टूबर तक पूर्ण हो

Published

on


*

          झाबुआ 03 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एसडीम पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटिल खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश तोमर द्वारा अनुभाग पेटलावद के समस्त विक्रेता एवं समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर पीडीएस के सभी  सदस्यों की ई-केवाईसी 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने की निर्देश दिए गए। इसके अलावा मोबाइल फीडिंग एवं वितरण की समीक्षा की गई। कम राशन वितरण करने वाली  दुकानों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जेएससो श्री सुरेश तोमर को दिए हैं। बैठक में अनुपस्थित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
           समस्त विक्रेताओं को केवाईसी से शेष रहे सदस्यों की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई गई हैं। विक्रेता घर-घर फलिया फलिया गांव-गांव जाकर प्रत्येक सदस्य से संपर्क कर परिवार का पूरा विवरण लिखकर खाद्य कार्यालय में जमा करेंगे ताकि  ई केवाईसी नहीं करवाने वालों  सदस्यों एवं मृत सदस्यो के नाम पोर्टल से हटाए जाएंगे ।

Trending