झाबुआ


*शासकीय उचित मूल्य दुकान धमोई एवं झकेला में राशन की हेरा फेरी एवं निलंबन उपरांत पीओएस मशीन नहीं लौटाने पर 5 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Published

on



            झाबुआ 03 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो के आदेश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा श्री आशीष आजाद द्वारा झाबुआ कोतवाली थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
            तहसील रामा अंतर्गत उचित मूल्य दुकान धमोई एवं झकेला के तत्कालीन विक्रेता, सहायक विक्रेता, संस्था अध्यक्ष , सुश्री पूजा डामोर, सुश्री मधु मेड़ा, श्रीमती मोदी डामोर, धारू डामोर, जंगलिया मेडा द्वारा निलंबन उपरांत शासकीय राशन एवं वितरण हेतु सहायक पीओएस मशीन नहीं लौटने पर थाना झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है।
             तेजस्वी महिला बहुउद्देशीय संस्था धमोई की दुकानों पर अनियमितता एवं झूठे शपथ पत्र दिए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) झाबुआ द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2024 को उचित मूल्य दुकान धमोई एवं झकेला निलंबित कर दी गई थी। निलंबन आदेश एवं कारण बताओ सूचना पत्र तामिली एवं दुकान का चार्ज हस्तांतरण हेतु तहसीलदार रामा एवं चौकी प्रभारी पारा तत्कालीन विक्रेता, सहायक विक्रेता एवं अध्यक्ष के घर गए परंतु आरोपियों  द्वारा आदेश लेने से इनकार किया गया एवं आदेश को मानने से भी इनकार कर पीओएस मशीन नहीं लौटाई। इस तरह उचित मूल्य दुकान झकेला में 217 क्विंटल गेहूं,  227 क्विंटल चावल एवं अन्य सामग्री के साथ पीओएस, शासकीय उचित मूल्य दुकान धमोई में 147 क्विंटल गेहूं , 176 क्विंटल चावल एवं अन्य सामग्री के साथ शासकीय पीओएस मशीन नहीं लौटाने से राशन वितरण की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई।

Trending