झाबुआ 03 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में गाँधी जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर 2024 से 8 अक्टूबर 2024 मद्य निषेध संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड झाबुआ अंतर्गत सम्मिलित कल्याणपूरा में गठित विकास महिला संकुल संगठन वार्षिक आम सभा का आयोजन ग्राम सन्दला में किया गया। आमसभा में आय व्यय एवं आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया साथ ही विकास संकुल संगठन द्वारा संचालित नारी अधिकार केंद्र एवं लोक अधिकार केंद्र के बारे में नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी एवं अपने घर परिवार में नशा न करने की सलाह दी गई तथा नशा मुक्ति राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14446 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 200 समूह की दीदीयों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा रावत द्वारा भी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आजीविका बढ़ाने तथा मद्य निषेध की शपथ दिलवाई गयी, नाश करता है पूरे घर नाश, अपने शब्दों से प्रेरित किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मेनेजर, विकासखंड प्रबंधक तृप्ति बैरागी, सहायक विकास खण्ड प्रबंधक पुष्पा उपस्थित रहे।