झाबुआ

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत सशक्त वाहिनी अभियान चलाया जा रहा है

Published

on



*

            झाबुआ 04 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन मे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युवतियों/बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतू पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग मे महिलाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या मे आवश्यक है इस उद्देश्य से सशक्त वाहिनी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस भर्ती प्रकियाओं में म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। पुलिस विभाग में भर्ती/ प्रशिक्षण हेतु बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा।
              उक्त प्रशिक्षण हेतु बालिका कम से कम 12 वीं पास हो इच्छुक बालिकाओं जिसकी लम्बाई 158 सेन्टीमीटर उससे अधिक हो, 18 से 28 वर्ष की हो। विषय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित का प्रशिक्षण प्रति दिन 2 घंटे दिया जायेगा। इच्छुक बालिकाओं को अपना आवेदन एक सप्ताह के अन्दर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ कार्यालय मे कार्यालयीन समय मे जमा करना होगा । साथ ही पढाने के इच्छुक प्रशिक्षक भी अपना डाटा रिज्युम जिला कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर झाबुआ मे संपर्क कर दे सकते हैं। सशक्त वाहिनी कक्षाओं का लाभ पहले आओं पहले पाओं की नीति पर रहेगा।

Trending