*जिले में कुल 551 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 405 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया*
झाबुआ 04 अक्टूबर, 2024। राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने हेतु झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 04 अक्टूबर 2024 को 13 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन करवाया है। उक्त शिविर द्वारा सभी 13 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 64 फौती नामान्तरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। जिले में कुल 551 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 405 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।