झाबुआ

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on



*
         झाबुआ 04 अक्टूबर, 2024। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 से 8 अक्टूबर 2024 मद्य-निषेध सप्ताह के तहत कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक श्री पंकज सांवले, कलापथक दल झाबुआ से श्रीमती कुसुम भूरिया, श्रीमती सुमन सलाम द्वारा 04 अक्टूबर 2024 को शा. बा. उ.मा. वि. पिटोल विकासखण्ड झाबुआ में आयोजन कर गीत, संवाद नारे, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नशा एक सामाजिक बुराई है, जीवन का अनमोल समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है इसके सेवन से व्यक्ति को शारारिक, मानसिक, आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदुषित होता है। साथ ही नशामुक्ति की शपथ भी दिलावाई गई।
          बच्चों के साथ स्कूल के प्राचार्य श्री आर सी मालवीय, उप प्राचार्य श्रीमती इन्दिरा गुड़िया के साथ समस्त स्टॉप उपस्थित रहा कार्यक्रम सहारनीय रहा।

Trending