झाबुआ

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

Published

on

थांदला-(वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) –सेवा भारती झाबुआ द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया मेघनगर मे अभाव ग्रस्त बालक छात्रावास एवम प्रस्तावित 111 संख्या की देसी गायों  की गौशाला के लिए थांदला के युवा उद्योगपति भाई प्रफुल पोरवाल जो कि किराना होलसेल का कार्य करते है उन्होंने प्रकल्प की गतिविधियों को समझा और स्वप्रेरणा से अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए  मंगल निधि के द्वारा सहयोग के रूप में 5100 /- रुपए की नगद राशी केंद्र को विनम्रतापूर्वक भेंट की. सेवा भारती का प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलियां गांव में स्थित है अभावग्रस्त बालक जो की झाबुआ आलीराजपुर, धार और रतलाम के अति दुर्गम क्षेत्रो से यहां पढ़ाई करने हेतु, छात्रावास निवास करते है।यही 50 देसी गायों की एक गौशाला है। जिसके माध्यम से जहर मुक्त जैविक कृषि एवम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किए जाते है। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सचिव जीतेन्द्र जी राठौड़,थांदला के उद्यमी अनिल भंसाली,शैलू जी रतलामी,अर्पित जैन जी,सुमित तलेरा जी,विपिन नागर जी,कार्यकर्ता चिराग जी,आशीष जी नागर आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी सेवा भारती के सोशल मीडिया प्रमुख वत्सल आचार्य ने बताते हुए समिति की और से प्रफुल जी पोरवाल व साथियो को शुभकामनाएं प्रदान की एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Trending