कालीदेवी

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

Published

on


         घटना दिनांक 04/10/2024 को थाना कालीदेवी पर शनि पिता मुन्ना भील निवासी ग्राम कोकावड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी तीन वर्ष की बालिका शाम साढ़े सात बजे के करीब दशहरा मैदान से गुम हो गई बालिका के अचानक गुम हो जाने से पूरा परिवार अत्यधिक व्यथित था।
      सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कालीदेवी पुलिस टीम द्वारा आसपास के अन्य गरबा पंडालों में बालिका की खोजबीन की गई , मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस बीलवाल फलिया पहुंची तो मनोज भील नाम का व्यक्ति बालिका को पुलिस के सामने लाया, सख्ती से पूछताछ में पता चला की दशहरा मैदान में अकेली रोती बच्ची को अपने फलिया की होने से मनोज बालिका को साथ ले आया था।
        कालीदेवी पुलिस टीम द्वारा बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया बालिका के वापस मिलने पर परिवारजन खुश हो गए।
        उक्त सराहनीय कार्य में कालीदेवी थाना प्रभारी निरी. श्री दिनेश शर्मा, उप निरी. श्री लोकेंद्र खेड़े, प्र.आर. महेंद्र का योगदान रहा।

Trending