झाबुआ

शासकीय माणकचौक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया******जावरा शिविर में 97 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण किए गए

Published

on

शासकीय माणकचौक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया

रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया

रतलाम 09 अक्टूबर 2024/ रतलाम जिले में नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के दौरान श्रीमती संध्या शर्मा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, सेवानिवृत शिक्षक श्री अशोक मेहता, श्री दिलीप, जिला जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य स्कूली शिक्षक हायर सेकंडरी विद्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने छाजेड़ प्रिंटर के श्री अनुज छाजेड़ द्वारा प्रदान की गई 500 कॉपियां विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संध्या शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। श्री अशोक अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया और तंबाकू के खतरों के प्रति जानकारी दी । कार्यक्रम में श्री आशीष चौरसिया ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में  कोटपा अधिनियम की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर के आसपास 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद का विक्रय प्रतिबंधित है ।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद का क्रय एवं विक्रय करने की स्थिति में 200 रुपए तक का जुर्माना किया जाना प्रावधानित है। इस अवसर पर नशा मुक्ति एवं तंबाकू के खतरों के प्रति बचाव हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही माणकचौक क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थी कैंसर के तीन यार सिगरेट बीड़ी और सिगार के नारे लगा रहे थे। संचालन श्री यादव ने किया तथा कार्यक्रम में रैली के दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

जावरा शिविर में 97 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण किए गए

रतलाम 09 अक्टूबर 2024/ दिव्यांग में ईश्वरीय शक्ति होती है, उनमें विशिष्ट कार्य  प्रतिभा होती है। शासन इस प्रतिभा को सदैव प्रोत्साहित करता है। उक्त उदगार जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने बुधवार को जनपद परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्री शंभूलाल चन्द्रवँशी, श्री हेमराज हाड़ा, जनपद सदस्य श्री नागूलाल धनगर, श्री बालाराम पाटीदार, श्री महेंद्रसिंह, श्री राजेन्द्र सिंह देवड़ा, अनुविभागीय अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड़, सीईओ जनपद पंचायत श्रीबलवंत नलवाया उपस्थित थे। शिविर में एडिप योजना अन्तर्गत 24 लाख 86 हजार मूल्य के 109 उपकरण 97 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क  प्रदान किए गए जिसमें 46 बेटरी वाले तीन पहिया वाहन, 13 ट्रायसिकल, 13 व्हील चेयर एवं 25 अन्य दिव्यांगों को अन्य सहायक उपकरण वितरित किये गये, जिससे वे अपने दैनिक जीवन के कार्य सुचारू रूप से कर सके।

कार्यक्रम में श्री गणेश जोशी, खण्ड पंचायत अधिकारी, श्री रामेश्वर पडियार, श्री राजीव कुमार आर्य एवं डीडीआरसी एवं एलिमको की टीम के सदस्य एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Trending