झाबुआ

ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन थांदला के टिमरवानी मे हुआ संपन्न.             पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल जी की सार्थक पहल

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)   — पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर सामाजिक व आध्यात्मिक पुनरुत्थान हेतु चलाए जा रहे नगर/ ग्राम रक्षा समिति सम्मेलनो का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज दिनांक 09.10.2024 को थाना थांदला झाबुआ क्षेत्र मे पुलिस की कार्यप्रणाली में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने व संपूर्ण जिले में शांति व सुरक्षा का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से ग्राम/रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजनता को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस व जनता के बीच में एक सहयोगी कड़ी के रूप में कार्य करता है व अपने क्षेत्र में घटित होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है इस लिए ग्राम/नगर रक्षा समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना का प्रयास किया जा रहा है।समिति का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति का कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो तो वह अपने थाना प्रभारी की अनुशंसा पर समिति का सदस्य बन सकता है।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि पांच तत्वों से मिलकर हमारा शरीर बना है।कहानी के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेजदापा, भांजगडी जैसी कुप्रथाओं को छोड़कर अपने बच्चों को कम से कम 12वीं तक अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रेरित करते हुए समाज की उन्नति में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। 18 वर्ष से पहले बच्चियों की शादी नहीं करने व 21 वर्ष से पहले लड़कों की शादी नहीं करने की समझाइश दी गई। यदि आप अपने बच्चों को पढ़ाओगे तो वह आगे बढ़कर आपके परिवार की आर्थिक व सामाजिक उन्नति करेगा । आपके बच्चों को अच्छे से पढ़ाई नहीं करवाओगे तो मजदूरी के लिए दर-बदर भटकता रहेगा व शराब, मादक पदार्थों का सेवन करते हुए अपने शरीर का नुकसान भी करेगा व आर्थिक रूप से परिवार को कमजोर करते हुए कर्ज के जाल में फंसा देगा।साथ ही कार्यक्रम में शादी में दारू बंद, डीजे बंद, दहेजदापा बंद, अत्यधिक तूफान गाड़ियां नहीं ले जाने की शपथ दिलाई गई। अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा बताया गया कि ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गांव में व्याप्त समस्याओं का स्थाई समाधान कर समाज की उन्नति करना है। सीसीटीवी कैमरा लगाने व इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। गांव के सदस्यों को अपने क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गांव के प्रमुख मार्गों एवं अपनी दुकान व मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में साइबर टीम द्वारा बढ़ते साइबर अपराध के बारे में लोगो को जागरूक किया एवं बताया कि साइबर अपराध किसी भी व्यक्ति चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग स्त्री हो या पुरुष हर किसी के साथ घटित हो सकता है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के कारण साइबर सुरक्षा वर्तमान जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। सतर्क रहकर एवं लगातार साइबर टीम द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का पालन कर साइबर क्राइम से बच सकते हैं। कार्यक्रम में रक्षा सखी टीम द्वारा महिला एवं बच्चो संबंधी अपराधों के बारे में जागरूक कर गुड टच बैड टच, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा, डायल 100, SOS App आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आमजन को यातायात नियमों के बारे में भी समझाइश दी गई कि आने वाले त्योहारों के समय भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, वाहन चलाते समय हेलमेट/ सीट बेल्ट का उपयोग करे व शराब पीकर गाड़ी न चलाए। उक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियां, अंधविश्वास, नशा न करने की समझाइए दी गई। सम्मेलन में ब्रह्माकुमारी दीदी, जिम्मी भी उपस्थित हुए व समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में, आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरूत्थान हेतु आमजन को जागरूक किया गया। क्षेत्र के प्रभुत्व जनों का सम्मान किया गया। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को टोपी विषय टी-शर्ट डंडा दिया गया । उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे,sdm थांदला श्री तरुण जैन ,एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी,उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा पुलिस, उप अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजूरकर,रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, ट्रैफिक प्रभारी निरी. श्री जयराज सोलंकी, थाना प्रभारी कालिदेवी श्री दिनेश शर्मा,थाना प्रभारी थांदला श्री बृजेश मालवीय ,थाना प्रभारी मेघनगर श्री केएल बरकड़े, थाना प्रभारी काकनवानी निरीक्षक तारा मंडलोई , रक्षा सखी पुलिस टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Trending